Spring season starts as soon as winter is over. During this spring season, strong sun and cool air are very harmful for the skin. In this season, the skin becomes very dry and dull. The skin also burns due to strong sunlight. In such a situation, body scrub should be done for skin care in this season.
सर्दियां खत्म होते ही स्प्रिंग का मौसम शुरु हो जाता है। स्प्रिंग के इस मौसम में तेज धूप और ठंडी हवा स्किन के लिए काफी हानिकारक होती है। इस मौसम में स्किन काफी ड्राई और डल हो जाती है। तेज धूप की वजह से स्किन जल भी जाती है। ऐसे में इस मौसम में स्किन की देखभाल के लिए बॉडी स्क्रब करना चाहिए।
#Bodyscrub #Skincare #Glowingskin